Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में माफिया अतीक अहमद की पेशी के लिए उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. इस बीच उमेश पाल की पत्नी जाया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसने उसेक पति को मारा है. ऐसे में वह भी चाहती है. उसे भी उसी तरह से मारा जाया. बता दें कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ आरोपी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बी वारंट जारी कराया गया था, ताकि दोनों से पूछताछ की जा सके. इसके अलावा बताया गया है कि इसी मामले में दोनों की कोर्ट में पेशी भी है.
Video:
#WATCH | “I want to thank the administration for the proceedings. I demand that the way Atiq Ahmed killed my husband, he should be killed as well. He must not be spared”: Jaya Pal, Wife of slain Umesh Pal on gangster-mafia Atiq Ahmed bei