Maharashtra: नवाब नलिक की गिरफ्तारी पर मंत्री अशोक चव्हाण बोले- नीचले स्तर पर जा चुकी है राजनीति, केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल

नवाब मलिक की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि राजनीति इतने नीचे स्तर पर जा चुकी है, ये बहुत ही निराशाजनक और ग़लत है.

23 फरवरी: NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इससे पहले नवाब मलिक से मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी. इसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

नवाब मलिक की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि राजनीति इतने नीचे स्तर पर जा चुकी है, ये बहुत ही निराशाजनक और ग़लत है. पूरे देश में और महाराष्ट्र में जो दिखाई दे रहा है वे उचित नहीं हैं. लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है, लेकिन कोर्ट छोड़कर, पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है, वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\