UP Election 2022: कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यह हमला हारते हुए लोगों की निंदनीय हरकत है

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर आज यूपी के कुशीनगर में पथराव हुआ. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस प्रकार का कृत्य भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है. ये हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर नहीं, लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है." इस घटना की समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने निंदा की और बीजेपी पर निशाना साधा.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव हुआ. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस प्रकार का कृत्य भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है. ये हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर नहीं, लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है."

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा स्वामी प्रसाद पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है. उन्होंने ट्वीट कर कहा “ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है. सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को ज़ीरो करके देंगे. इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है.”

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\