Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर CBI ने मारी रेड, कहा- शिकायकर्ता को ही फंसा रही सरकार; सोशल मीडिया पर दी जानकारी
गुरुवार को सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके नजदीकी सहयोगियों के ठिकानों पर रेड मारी गई है. ये रेड दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई समेत कई जगहों पर मारे गए हैं. फिलहाल सत्यपाल मलिक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सत्यपाल मलिक ने रेड की जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैं.
गुरुवार को सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके नजदीकी सहयोगियों के ठिकानों पर रेड मारी गई है. ये रेड दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई समेत कई जगहों पर मारे गए हैं. फिलहाल सत्यपाल मलिक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सत्यपाल मलिक ने रेड की जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सत्यपाल मलिक ने लिखा कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है. मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा- पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं. जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. मैं किसानों के साथ हूं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)