उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को धमकाने के आरोप में सरफराज नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ को उड़ाने की धमकी देने के बाद उसे राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक सरफराज ने यूपी पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर वाट्सएप के जरिए धमकी दी थी. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इससे पहले भी योगी को जान से मारने की कई धमकियां दी जा चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, वो शाहिद खान के नाम से है.

योगी को जान से मारने की धमकी बीती 2 अगस्त को दी गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी करते हुए जांच का काम लखनऊ पुलिस के साइबर सेल और सर्विलांस टीम को दिया गया था.

बता दें कि इससे पहले लखनऊ में एक लावारिस बैग में चिट्ठी मिली थी. उस चिट्ठी में भी योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थ. उस मामले में लखनऊ के आलमबाग थाने में केस दर्ज हुआ था. अप्रैल 2021 को भी एक ई-मेल के जरिए योगी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देने का मामला सामने आया था.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)