झारखंड (Jharkhand) के देवघर जिले में त्रिकूट पहाड़ियों को जोड़ने वाली केबल कार में फंसे सभी 46 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवघर में रविवार शाम हुए रोपवे हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. अधिकारीयों ने बताया कि करीब 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशनपूरा हो गया है और रोपवे में फंसे 46 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. ज्ञात हो कि रोपवे का एक तार टूट जाने की वजह से एक ट्रॉली नीचे आ गिरी और उस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जबकि हादसे के बाद रोपवे बंद हो गया और इसके बाद लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रॉलियां हवा में झूलने लगी, उन पर पांच दर्जन से भी ज्यादा लोग सवार थे.

एक मृतक पर्यटक सोमवार को हेलीकॉप्टर से बचाव के प्रयास के दौरान गिर गया था. हादसे में घायल हुए 12 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वायु सेना, सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा था. 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)