Rajasthan: कोटा के MBS अस्पताल में चूहों ने कुतर डाली जिंदा मरीज की आंख की पलक, अधिकारी बोले- इसके जिम्मेदार हम नहीं हैं
राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रोक यूनिट में भर्ती एक महिला मरीज की आंख की पलकों को चूहों ने कुतर दिया. महिला की हालत ठीक नहीं होने के चलते वह चूहों को रोक भी नहीं सकी. हालांकि इस घटना पर अस्पताल प्रशासन ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है.
राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में स्ट्रोक यूनिट में भर्ती एक महिला मरीज की आंख की पलकों को चूहों ने कुतर दिया. महिला की हालत ठीक नहीं होने के चलते वह चूहों को रोक भी नहीं सकी. हालांकि इस घटना पर अस्पताल प्रशासन ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है.
इस घटना पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ समीर टंडन ने कहा “मामले की जांच कराएंगे. हम यह नहीं कह सकते की ज़िम्मेदार हम हैं. स्ट्रोक यूनिट के इंचार्ज, रात में कार्यरत स्टाफ उनकी ज़िम्मेदारी है. चूहे खाने-पीने की चीज़ों पर आते हैं और आमतौर पर मरीजों के साथ अटेंडेंट खाने-पीने की चीज़ें रखते हैं.”
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)