Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी सदस्यता रद्द होने पर उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार ने साधा निशाना, कहा- यह सीधा लोकतंत्र की हत्या है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब लोकसभा के सदस्य नहीं रहे. लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उन्हें अयोग्य करार दे दिया. इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में इसे सीधा तौर पर लोकतंत्र की हत्या बताया है.

Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब लोकसभा के सदस्य नहीं रहे. लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उन्हें अयोग्य करार दे दिया. इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. चोर कहना हमारे देश में एक अपराध हो गया है. चोर और लुटेरे अभी भी आज़ाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई. यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. वहीं आगे उद्धव ने कहा कि सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. लड़ाई को ही दिशा देनी है.

वहीं उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक कार्यवाही बताया है. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक कार्रवाई. उन्होंने कहा कि यह अयोग्यता एक बार फिर साबित करती है कि हम बंदी लोकतंत्र के दौर में जी रहे हैं.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\