UP Nikay Chunav 2023: सपा ने मेयर पद के सभी उम्मीदवार किए घोषित, अखिलेश ने किसी भी यादव को नहीं दिया टिकट

सपा ने मेयर पद के लिए किसी भी यादव को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. यूपी में निकाय चुनाव दो दिन होने हैं, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही 13 मई को इस चुनाव के नतीजे जारी होंगे.

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. समाजवादी पार्टी ने यूपी के सभी नगर निगमों के लिए मेयर पद के सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अखिलेश यादव ने प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन सीट से तुलसी राम शर्मा को सपा का मेयर प्रत्याशी बनाया है.

खास बात ये है कि सपा ने मेयर पद के लिए किसी भी यादव को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है, जबकि दूसरी ओर चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. यूपी में निकाय चुनाव दो दिन होने हैं, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही 13 मई को इस चुनाव के नतीजे जारी होंगे.

पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी, जिसमें साहरनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है. जिसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\