'हमेशा सनातन धर्म का विरोध करूंगा, आगे भी ऐसे ही बोलता रहूंगा', उदयनिधि स्टालिन ने फिर दिया विवादित बयान

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि की बयानबाजी जारी हैं. उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म को लेकर अपना रुख नहीं बदलेंगे.

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि की बयानबाजी जारी हैं. उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म को लेकर अपना रुख नहीं बदलेंगे. उदयनिधि ने कहा कि 'मैंने जो कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं था. हम कानूनी रूप से मामले का सामना करेंगे. मैं अपना रुख नहीं बदलूंगा. मैंने केवल अपनी विचारधारा के बारे में बात की है.' मद्रास उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपना रुख दोहराया.

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'हम कई सालों से सनातन धर्म की बात कर रहे हैं. यह सदियों पुराना मुद्दा है. हम इसका हमेशा विरोध करेंगे.' सितंबर में ही उदयनिधि ने सनातन धर्म को 'उखाड़ने' की बात कही थी. साथ ही सनातन की तुलना बीमारियों से की थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\