लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बैरकपुर से सांसद और बागी नेता अर्जुन सिंह के साथ एक और सांसद दिब्येंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं.
दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में शाम 4:30 बजे इन दोनों की जॉइनिंग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में दोनों पार्टी में शामिल हुए.
दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की तमलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं. ये क्षेत्र अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि, इस बार ममता बनर्जी ने दिब्येंदु की जगह देवांशु भट्टाचार्य को तमलुक से तृणमूल उम्मीदवार बनाया है. इसी के बाद दिब्येंदु ने तृणमूल छोड़ने का फैसला किया है.
#WATCH | TMC MPs Arjun Singh and Dibyendu Adhikari join the BJP, in Delhi.
Dibyendu Adhikari is the brother of West Bengal LoP Suvendu Adhikari. pic.twitter.com/EsvPucxzwh
— ANI (@ANI) March 15, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)