Maharashtra: 'ज़िंदा लाश' वाले बयान पर संजय राउत की सफाई, ये राममनोहर लोहिया के शब्द है, मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक दिन पहले बागी विधायकों की तुलना जिंदा लाश से ही थी. उनके बयान का बागी विधायकों की तरफ से विरोध होने पर राउत ने सफाई कुछ इस अंदाज में दी है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ( Shiv Sena Leader Sanjay Raut ) ने एक दिन पहले बागी विधायकों की तुलना जिंदा लाश से ही थी. उनके बयान का बागी विधायकों की तरफ से विरोध होने पर राउत ने सफाई कुछ इस अंदाज में दी है. राउत ने कहा कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका ज़मीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? ज़िंदा लाश. यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है.
वहीं, शिवसेना के के सुनील राउत ने कहा कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं गोवा जा सकता हूं. गुवाहाटी में क्या गद्दारों का चेहरा देखने जाऊंगा. मैं शिवसेना का आदमी हूं. मैं अपने आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा और शिवसेना का ही काम करूंगा. अब जितने लोग बचे हैं हम उनसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना बढ़ाएंगे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)