समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर कई विवादित बयान दिए थे. जिसके बाद आज लखनऊ के टीवी न्यूज कार्यक्रम में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच हाथापाई हो गई. दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने बताया कि जब स्वामी प्रसाद मौर्य का इंटरव्यू खत्म हो गया तो, वह वहां से जाने लगे. इसके बाद महंत राजूदास पीछे से अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. दोनों ही ओर से नारेबाजी होने लगी. इसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास के बीच हाथापाई हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से हटाया और पूरा मामला शांत कराया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने महंत राजूदास परमहंस के साथ की हाथापाई, मामले से जुड़ा एक वीडियो आया सामने। एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास के बीच रामचरित मानस विवाद को लेकर झड़प हो गई थी।#RamcharitManas #SwamiPrasadMaurya #UttarPradesh pic.twitter.com/sDyMrsSE7C
— UP Tak (@UPTakOfficial) February 15, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)