Parliament Monsoon Session: लोकसभा में आज बजट पर चर्चा के दौरान स्पीकर ओम बिड़ला एक केंद्रीय मंत्री पर भड़क गए. दरअसल, संसद की कार्यवाही के बीच कोई मंत्री जी जेब में हाथ डालकर संसद आए थे. इसी बात को लेकर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने शिष्टाचार का पाठ पढ़ाते हुए उनसे कहा कि हाथ जेब में डालकर सदन में ना आया करें. इसके साथ ही मैं माननीय सदस्यगणों से भी आग्रह करता हूं कि हाथ जेब में डालकर सदन में ना आया करें. ओम बिड़ला के इस बयान पर सांसद शोर मचाने लगे. इस पर स्पीकर ने उन्हें चुप कराते हुए कहा कि आप बीच में क्यों बोल रहे हैं. आप क्या पूछना चाहते हो, मुझे बताओ. क्या आप हाथ जेब में डालना अलाउ करोगे. इस दौरान स्पीकर और सांसदों के बीच जमकर तू-तू. मैं-मैं हुई. संसद में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संसद में केंद्रीय मंत्री पर भड़क गए स्पीकर ओम बिड़ला

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)