Delhi MCD Standing Committee Elections: दिल्ली सिविक सेंटर में आज एक बार फिर हंगामा हुआ. MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान आप और बीजेपी पार्षदों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की. मेयर ने जैसे ही रिजल्ट एनाउंस करना शुरू किया भाजपा के पार्षद उनकी तरफ तेजी से बढ़े. मेयर का पुलिस ने सुरक्षित निकाल दिया. दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जबरदस्त लात घूंसे चले.
एमसीडी सदन में हुई मारपीट को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है. दिल्ली में अराजकता का माहौल है. बीजेपी ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' वाले बयान पर भड़के PM मोदी, मेघालय की रैली में जमकर बरसे प्रधानमंत्री
MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हुआ हंगामा, BJP AAP के पार्षदों में हुई हाथापाई#MCDstandingcommittee #MCDMayorElection pic.twitter.com/pvjAmmGlrh
— News24 (@news24tvchannel) February 24, 2023
दोनों पार्टियों के पार्षदों ने एक-दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है.बीजेपी का दावा है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्टैंडिंग कमेटी में दोनों पार्टियों के तीन-तीन सदस्यों को चुना था, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय एक वोट अवैध घोषित करने पर तुली हैं. इसी वजह से हंगामा हो रहा है.
#WATCH | Ruckus breaks out at Delhi Civic Centre once again as AAP and BJP Councillors jostle, manhandle and rain blows on each other. This is the third day of commotions in the House. pic.twitter.com/Sfjz0osOSk
— ANI (@ANI) February 24, 2023
हाथापाई के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद अशोक कुमार मन्नू बेहोश हो गए. उन्होंने होश में आने पर कहा कि बीेजपी के पार्षद बहुत बेशर्म हैं. उन्होंने महिला पार्षदों और मेयर पर हमला किया.
आप नेता आतिशी ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा "यह कैसा व्यवहार है? यह बहुत शर्मनाक और निंदनीय है. देश देख रहा है. बीजेपी को अपनी हार मान लेनी चाहिए. मैं बीजेपी से निवेदन करती हूं कि गुंडागर्दी छोड़ दें."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)