'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' वाले बयान पर भड़के PM मोदी, मेघालय की रैली में जमकर बरसे प्रधानमंत्री
PM Modi (Photo: PTI)

शिलांग, 24 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगों को देश ने नकार दिया और जो ‘‘निराशा के गर्त’’ में डूब चुके हैं, वह इन दिनों ‘‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’’ की माला जप रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश की जनता इस प्रकार के ‘‘विकृत सोच’’ वालों को करारा जवाब देगी क्योंकि देश का हर कोना आज कह रहा है कि ‘‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’’. प्रधानमंत्री यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली को संबोधित करने से पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया. Kejriwal To Meet Uddhav Thackeray: मातोश्री में बढ़ी हलचल, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, क्या मोदी को घेरने का बनेगा प्लान?

इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि युवा हो या बुजुर्ग हो, इस बार यहां के रोड शो की गूंज ने देश के कोने-कोने में जनता का संदेश पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि मेघालय में चारो तरफ भाजपा ही भाजपा दिख रही है और वह चाहे पठारी इलाका हो या पहाड़ी, गांव हो या शहर हर जगह कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख रहा था कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है...जिन्हें देश अब स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है...जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं, वो आजकल माला जपते हैं और वो कह रहे हैं- मोदी तेरी कब्र खुदेगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन देश कह रहा है... हिन्दुस्तान की आवाज कह रही है... हिन्दुस्तान का हर कोना कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा.’’ प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ‘देश की जनता इस प्रकार के विकृत सोच वाले, विकृत बोलने वाले लोगों को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मेघालय और नगालैंड में भी जनता करारा जवाब देने वाली है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)