प्रकाश आंबेडकर ने गठबंधन तोड़ने का निर्णय एकतरफा लिया - संजय राउत

महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार पार्टियों में खींचतान दिखाई दे रही है. ऐसे में सीटों का बटवारा नहीं होता देख प्रकाश आंबेडकर ने घोषणा की है कि उद्धव ठाकरे के साथ हमारा गठबंधन नहीं रहा. उनके इस बयान पर सांसद संजय राउत ने नाराजगी व्यक्त की है.

महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार पार्टियों में खींचतान दिखाई दे रही है. ऐसे में सीटों का बंटवारा नहीं होता देख प्रकाश आंबेडकर ने घोषणा की है कि उद्धव ठाकरे के साथ हमारा गठबंधन नहीं रहा. उनके इस बयान पर सांसद संजय राउत ने नाराजगी व्यक्त की है. राउत ने कहा कि वंचित बहुजन आघाडी के साथ हमारा पुराना संबंध है. हम एकसाथ है, इसकी खुशी महाराष्ट्र की जनता को भी थी. गठबंधन करते समय राजनीति कम और महाराष्ट्र के लिए समाजकल्याण की भूमिका प्राथमिकता थी. अब प्रकाश आंबेडकर ने एकतरफा गठबंधन टूटने की घोषणा करना ये दुर्भाग्य है. राउत ने कहा की दोनों नेताओं में चर्चा जरुरी थी, जब गठबंधन करते समय चर्चा हुई थी तो अलग होते समय भी एकसाथ चर्चा की जा सकती थी. यह भी पढ़े :INDIA Alliance Rally: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की 31 मार्च को बड़ी रैली, सभी बड़े नेता होंगे शामिल

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\