केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ पुणे के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. अमित शाह ने महाराष्ट्र की अपनी यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने कहा कि कल चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतत्व में देश में तीसरी बार 2024 में हमलोगों (बीजेपी) की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव हमलोग शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना मिल गया है. कुछ लोग झूठ बोलते थे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम न लेते हुए उन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए विरोधी दल के तलवे चाट रहे थे.  शाह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को धोखा देकर कुछ लोग सीएम बने थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)