'नीतीश कुमार रात में गंदी फिल्में देखकर सोते हैं', BJP सांसद मनोज तिवारी का विवादित बयान
मनोज तिवारी ने कहा, 'नीतीश कुमार ने महिलाओं, माताओं-बहनों के लिए अमर्यादित बात कही. वह रात को कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे, जाग रहे हैं. उन्होंने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया.'
Manoj Tiwari On Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है. दिल्ली से भाजपा के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार रात को गंदी फिल्में देखते हैं.
भोपाल में मनोज तिवारी ने इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल से कहा, 'सदन के फ्लोर पर जिस तरह नीतीश कुमार ने महिलाओं, माताओं-बहनों के लिए अमर्यादित बात कही, उसे सुनकर लगता है कि वह रात को कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे, जाग रहे हैं. उन्होंने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया.'
मनोज तिवारी ने कहा,'नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. महिलाओं के हिमायती होते थे आप. जो शब्द जो हाथों के इशारे, मैं पहली बार यह बोलने को विवश हूं कि नीतीश जी का राजद के साथ जाने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. अब ये नीतीश कुमार जी वो नीतीश कुमार नहीं हैं जो बीजेपी के साथ थे.'
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)