UP Elections: मुख्तार अंसारी के बेटे के बिगड़े बोल- 6 महीने तक अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं, पहले होगा हिसाब-किताब

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सीट से सपा उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा '6 महीने तक कोई तबादला या पोस्टिंग नहीं होगी क्योंकि पहले उनके साथ 'हिसब किताब' होगा.'

UP Assembly Elections 2022, 4 मार्च: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सीट से सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनसभा को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने कहा "मैंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहा है कि 6 महीने तक कोई तबादला या पोस्टिंग नहीं होगी क्योंकि पहले उनके साथ 'हिसब किताब' होगी और उसके बाद ही उनके स्थानांतरण प्रमाणपत्रों पर मुहर लगेगी."

बता दें कि गुरुवार को मऊ के पहाड़पुरा में अब्बास अंसारी एक रैली को संबोधित कर रहे थे. वो मऊ सदर सीट से ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मऊ में यूपी विधान सभा चुनाव के आखिरी चरण में यानी 7 मार्च को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\