12 सांसदों को PM-चेयरमैन ने नहीं, किसानों की कमाई चुराने की चाह रखने वाली ताकत ने सस्पेंड किया- राहुल गांधी

12 संसादों के निलंबन का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा “एक मंत्री ने किसानों की हत्या की. पीएम को इसकी जानकारी है। सच तो यह है कि 2-3 पूंजीपति किसानों के खिलाफ हैं. इन सांसदों को राज्यसभा के चेयरमैन या पीएम ने नहीं बल्कि उस पॉवर से सस्पेंड किया गया, जो किसानों की आय चुराना चाहती है. पीएम और अध्यक्ष सिर्फ कार्यान्वयनकर्ता हैं.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज राज्यसभा के 12 निलंबित सदस्यों के समर्थन में निकाले गए मार्च में शामिल हुए. इस दौरान 12 संसादों के निलंबन का विरोध करते हुए उन्होंने कहा “एक मंत्री ने किसानों की हत्या की. पीएम को इसकी जानकारी है. सच तो यह है कि 2-3 पूंजीपति किसानों के खिलाफ हैं. इन सांसदों को राज्यसभा के चेयरमैन या पीएम ने नहीं बल्कि उस पॉवर से सस्पेंड किया गया, जो किसानों की आय चुराना चाहती है. पीएम और अध्यक्ष सिर्फ कार्यान्वयनकर्ता हैं.”

गत मानसून सत्र में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए पिछले 29 नवंबर को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के बाद से ये सांसद संसद की कार्यवाही के दौरान प्रतिदिन सुबह से शाम तक संसद परिसर में धरना दे रहे हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\