Eknath Shinde Wins Trust Vote: शिंदे-BJP गठबंधन ने साबित किया बहुमत, विपक्ष के 5 विधायक नहीं डाल पाए वोट
महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी अग्निपरीक्षा पास कर ली है. शिवसेना के बागी विधायकों और बीजेपी के गठबंधन वाली इस सरकार को ने बहुमत हासिल कर लिया है.
Eknath Shinde Wins Trust Vote: महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी अग्निपरीक्षा पास कर ली है. शिवसेना के बागी विधायकों और बीजेपी के गठबंधन वाली इस सरकार को ने बहुमत हासिल कर लिया है. उनको अबतक 164 वोट मिल चुके हैं. वहीं विपक्ष को 99 वोट मिलें है
विपक्ष के पांच विधायक वोट नहीं डाल पाये. इसमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं. ये चारों लेट हो गये थे. फिर इनको सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया. वहीं समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी समेत दोनों विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया है. संतोष ने आज ही उद्धव का दामन छोड़कर शिंदे गुट को ज्वाइन किया है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने ED-ED के नारे लगाएं.
विधानसभा में वोट देते हुए कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने कहा 'अब तक 56 (उनका वोट गिनकर).' उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में पहले साम, दाम, दंड, भेद जरूरी था, लेकिन अब ईडी, सीबीआई और गवर्नर जरूरी है. इसपर शिंदे गुट ने एतराज जताया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)