Maharashtra: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने अजित पवार को अपना नेता बताया है. वहीं शरद पवार के बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों में शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मोदी सरकार को समर्थन देंगे. उन्होंने ये बयान अमरावती में दिया.
बावनकुले ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. हम वो फैसले लेने जा रहे हैं जो पिछले नौ साल में नहीं लिए गए. केंद्र सरकार के इस काम को देखकर शरद पवार जल्द ही अपनी राय और राय बदल देंगे. उसके बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले अजित पवार की तरह मोदी के नेतृत्व में मदद करेंगे."
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, "भविष्य में शरद पवार और सुप्रिया सुले सत्ता में नजर आएंगे. शरद पवार और सुप्रिया सुले का जल्द ही हृदय परिवर्तन होगा है. सिर्फ मोदी ही देश का विकास कर सकते हैं, इसलिए शरद पवार भले ही आज कह रहे हों कि वह भविष्य में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे, वह लेकिन बीजेपी के साथ ही रहेंगे."
"लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार जी का मन परिवर्तन होगा, वे मोदी जी के विकास के साथ आएंगे"
◆ महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बयान @cbawankule | #SharadPawar | Sharad Pawar pic.twitter.com/RB05iEs8hR
— News24 (@news24tvchannel) August 25, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)