Madhya Pradesh & Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज यानी रविवार को सामने आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद से शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. संभवत: दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. एमपी में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 2 चरणों में मतदान हुआ था. प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.
News 18 MP Chhattisgarh Election Results 2023 Live Streaming:
छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. जिसमें राज्य के 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बता दें कि मतगणना के लिए डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी और डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला रविवार को होगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)