जहांगीरपुरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे हैं, ये सब दिल्ली दंगों और शाहीनबाग में शामिल थे: कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने कहा "जहांगीर पूरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे है ये सब लोग दिल्ली दंगो और शाहीन बाग में शामिल थे."

17 अप्रैल: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने विवादित बयानों  के चलते अक्सर सूर्खियों बने रहेते हैं. हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीर पुरी में हिंसा भड़क उठी, जिस पर कपिल मिश्रा  ने कहा "जहांगीर पूरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे है ये सब लोग दिल्ली दंगो और शाहीन बाग में शामिल थे मुख्य अपराधी अंसार, यहां से औरतों को सड़कें बंद करवाने के लिए लेकर सीलमपुर, जफराबाद, शाहीन बाग़ जाता था इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद सबसे रहे हैं."

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन यानी शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो पक्षोंं में जमकर पथराव हुआ. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने संदेह जताया है कि बवाल के दौरान फायारिंग की गई है. डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि उपद्रवी भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं. एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\