VIDEO: 'कमलनाथ छुटभैये नेता हैं', कांग्रेस पर भड़के सपा सांसद रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान

कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर समाजवादी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि "मैं कुछ नहीं कहना चाहता. वे 'छुटभैया' नेता हैं..."

I.N.D.I.A गठबंधन के दो बड़े दलों के बीच बयानबाजी इन दिनों चर्चा में है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से एक कार्यक्रम के दौरान जब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कह दिया, छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश.

समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर समाजवादी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि "मैं कुछ नहीं कहना चाहता. वे 'छुटभैया' नेता हैं..." इसके अलावा अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने भी कमलनाथ की टिप्पणी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए.

वहीं अखिलेश ने एमपी कांग्रेस चीफ के बयान पर कहा कि जिसके नाम में ही कमल हो तो वो वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश तो नहीं कहेंगे. सपा अध्यक्ष ने कहा, "ये बात तो ठीक कही उन्होंने... वखिलेश कौन है... अखिलेश तो है ना... तो अगर ये बातें कहेंगे तो समाजवादी पार्टी भी इन बातों को कह सकती है, लेकिन हम उन उलझनों में नहीं फंसना चाहते हैं. कमलनाथ जी से हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. नाम देखो उनका कितना अच्छा है. जिनके नाम में ही कमल हो तो वो वखिलेश ही कहेंगे. अखिलेश तो नहीं कहेंगे ना."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\