Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Harassment Case: पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में हुई सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख- VIDEO

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में सुनवाई हुई. इस दौरान दौरान दिल्ली पुलिस ने यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज मांगने वाली बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया.

Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Harassment Case: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में सुनवाई हुई. इस दौरान दौरान दिल्ली पुलिस ने यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज मांगने वाली बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी दस्तावेज तलब करने की आड़ में दोबारा जांच की मांग कर रहा है, जिसका निर्देश नहीं दिया जा सकता है. इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसे 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया. बता दें, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 7 धाराओं के तहत आरोप तय किए थे. इस दौरान बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि वह ट्रायल का सामना करेंगे. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का आदेश दिया था.

बृजभूषण सिंह पर अब 2 जुलाई को अगली सुनवाई

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\