Wed in India: 'विदेश के बजाय भारत में ही करें शादी, पीएम मोदी ने दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने कहा विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' चलाना चाहिए. यहां शादी करेंगे तो देश का विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.

PM Modi On Weddings in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो चाहूंगा कि आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं कर पाओ, उसे छोड़ो.. कम से कम आने वाले 5 साल में अपने परिवार के कम से कम एक शादी उत्तराखंड में जरूर करिए. अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी होने लग जाए न, तो नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि बदलते समय में भारत में भी परिवर्तन की तेज हवा चल रही है. उत्तराखंड में निवेशकों के लिए बहुत बड़ा मार्केट तैयार हो रहा है. उत्तराखंड में हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड लॉन्च हुआ है. इसको लिए पीएम मोदी ने राज्य सरकार को बधाई दी. ये उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को विदेशी बाजार में स्थापित करने के लिए नया प्रयास है.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\