एकनाथ शिंदे को मिला नया चुनाव चिन्ह, 'तलवार-ढाल' होगी अब 'बालासाहेबंची शिवसेना' की पहचान

चुनाव आयोग ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुट को भी चुनाव चिह्न जारी कर दिया है. EC ने शिंदे खेमे को दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है. बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे को मशाल वाला चिह्न जारी किया गया था.

मुंबई: चुनाव आयोग ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को भी चुनाव चिह्न जारी कर दिया है. EC ने शिंदे खेमे को दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है. बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे को मशाल वाला चिह्न जारी किया गया था. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चुनाव चिन्ह जारी करने के बाद चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे से चुनाव चिह्न के लिए तीन विकल्प मांगे थे. दिए गए विकल्पों के आधार पर शिंदे गुट को यह चिह्न जारी किया गया है.

उद्धव ठाकरे की पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया है. वहीं एकनाथ शिंदे गुट को सोमवार को बालासाहेबंची शिवसेना नाम दिया गया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\