National Herald Case: ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, 3 अफसर करेंगे पूछताछ, 1 KM दूर रोके गए कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं को करीब एक किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग करके रोक लिया गया है.

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं को करीब एक किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग करके रोक लिया गया है. राहुल गांधी से तीन अफसर पूछताछ करने वाले हैं. राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज होगा. डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अफसर सवालों को सुपरवाइज करेंगे. वहीं ईडी मुख्यालय के पास जो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको हिरासत में लिया जा रहा है.

कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्‍करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में लिया गया. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला आदि को भी हिरासत में लिया गया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\