MP: चीतों को चीतल-हिरण खिलाने के मामले ने पकड़ा तूल, BJP नेता बोले- तुरंत रोक लगाए सरकार
नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. अब इन चीतों को चीतल और हिरण खिलाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. अब इन चीतों को चीतल और हिरण खिलाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हरियाणा के बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने इसकी निंदा की. उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की है.
कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को कहा, ''चीतों के भोजन हेतु चीतल और हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं, जो अति निंदनीय है. मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए.''
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)