Rajasthan Election Date  2023 Changed: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख लोगों की मांग के बाद चुनाव आयोग ने बदल दी है. अब यहां 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को ही आएंगे. दरअसल राजनीतिक पार्टी के साथ सामाजिक संगठन के लोगों ने मांग किया कि इस दिन राजस्थान में देव उठनी ग्यारस है. यह राजस्थान में शादी समारोह के लिए बड़ा सावा होता है. इस सावे पर राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां होती है. बड़ी संख्या में लोगों को एक शहर और गांव से दूसरे शहर तथा गांवों में आना जाना होता है. लिहाजा चुनाव की इस तारीख को बदले जाने की काफी मांग हो रही थी. जिसे मानते हुए चुनाव आयोग ने तारीख चेंज किया.

बता दें कि चुनाव योग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छतीसगढ़, मिजोरम के साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने राजस्थान में 23 नंवबर को एक ही चरण में मतदान कराने को लेकर फैसला किया था. लेकिन अब तारीख बदलने जाने पर इस राज्य में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे तीन दिसम्बर को घोषित होंगे. नतीजे घोषित करने को लाकर चुनाव आयोग की तरफ से तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)