VIDEO: भाजपा सरकार में मुसलमानों से ज्यादा सड़क के कुत्तों को इज्जत मिलती है: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री, जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं वहां की पुलिस एक मुसलमान बच्चों को सड़क पर पीट रही है. जब सड़क पर भी न्याय करना है तो बंद कर दीजिए कोर्ट और खत्म कर दीजिए पुलिस

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक रैली के दौरान उन्होंने कहा "जहां-जहां बीजेपी की सरकार है ऐसा लग रहा है कि मुसलमान खुली जेल में जिंदगी गुजार रहा है. मदरसे को ढहा दिया जा रहा है. गुजरात में क्या हुआ, गुजरात में कहा गया कि डांडिया में कुछ मुसलमान युवकों ने पत्थर फेंके, जिसके बाद वहां की पुलिस ने मुसलमान नौजवानों को पकड़ा और चौराहे पर ले आए. उन्हें एक खंभे से बांधकर पीटा गया. इस दौरान वहां मौजूद 300 से 400 लोग नारे लगा रहे थे. यह हमारी इज्जत है, यह हमारे जान की कीमत है.

उन्होने कहा "बोलिए भारत के प्रधानमंत्री, मुंह तो खोलिए. आप गुजरात आते हैं, आप जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं वहां की पुलिस एक मुसलमान बच्चों को सड़क पर पीट रही है. जब सड़क पर भी न्याय करना है तो बंद कर दीजिए कोर्ट और खत्म कर दीजिए पुलिस"

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा "जिस किसी पर जुल्म  होगा मैं उसके करीब रहूंगा, मैं जालिमों से नहीं डरूंगा, मैं लड़ूंगा जब तक जिंदगी बाकी रहेगी."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\