26/11 Mumbai Attack: ''मनमोहन सिंह की जगह पर मोदी प्रधानमंत्री होते तो शायद उसी समय हिसाब बराबर हो जाता..'', 26/11 की 15वीं बरसी पर हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''आज 26/11 है. बहुत दुखदायी दिन है. मैं सोचता हूं कि उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह पर प्रधानमंत्री मोदी होते तो शायद उसी समय हिसाब बराबर भी हो जाता. ये हमारा दुख है कि इतना बड़ा हमला हुआ और उस समय हमें जो करना था वो कर नहीं पाए..."
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा, ''आज 26/11 है. बहुत दुखदायी दिन है. मैं सोचता हूं कि उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह पर प्रधानमंत्री मोदी होते तो शायद उसी समय हिसाब बराबर भी हो जाता. ये हमारा दुख है कि इतना बड़ा हमला हुआ और उस समय हमें जो करना था वो कर नहीं पाए..." गौरतलब है कि पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से 26 नवंबर 2008 को मुंबई में घुसे थे और अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान करीब 60 घंटे तक चला था. सुरक्षा बलों ने बाद में 9 आतंकवादियों को मार गिराया था. अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था, जिसे जिंदा पकड़ा गया था. उसे चार साल बाद 21 नवंबर 2012 को फांसी दी गई थी.
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)