कांग्रेस कह रही है 'The Kashmir Files' में गलत दिखाया गया, जबकि पंडितों के साथ उससे भी ज्यादा हुआ: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा जो लोग बोल रहे हैं कि फिल्म में गलत दिखाया गया, तो वो तो बहुत कम है, उनके साथ क्या नहीं हुआ? इन सबकी जिम्मेदार कांग्रेस है.
14 मार्च: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लेकर सियासत (Politics on The Kashmir Files) शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे (Minister Ashwini Kumar Choubey) ने कश्मीर नीति को लेकर कांग्रेस (Congress) पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- कांग्रेस के लोग नेहरू जी के वक्त से पंडित तो कहलाए, लेकिन उन्होंने इतनी गलत नीति बनाई कि आज तक कश्मीरी पंडित रो रहे हैं और जो लोग बोल रहे हैं कि फिल्म में गलत दिखाया गया, तो वो तो बहुत कम है, उनके साथ क्या नहीं हुआ? इन सबकी जिम्मेदार कांग्रेस है"
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज कर दी गई है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को कर्नाटक सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है. इससे पहले हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है.
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं. इसके अलावा फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, भाशा सुम्बली जैसे कलाकारों ने अभिनय किया हैं. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अभिनय को सभी की सराहना मिल रही है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)