Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट का मामला पहुंचा SC, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक्सपर्ट पैनल से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका

बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रविवार को एक जनहित याचिका दायर की गई. याचिका में ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन की मांग की गई है

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रविवार को एक जनहित याचिका  दायर की गई. यह याचिका वरिष्ठ वकील विशाल तिवारी ने लगाई है.  वकील तिवारी ने अपनी याचिका में ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन की मांग की है. बता दें कि दो जून को हुए बालासोर ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान गई है. वही एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें 800 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

हालांकि ओडिशा के बालासोर जिले में यह हादसा कैसे हुआ. रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में खुलासा किया. रेल मंत्री ने बताया कि  शुक्रवार को दु:खद ट्रेन हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ था. रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे. जांच रिपोर्ट आने दीजिए.  हालांकि हमने दुर्घटना के कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह हुआ. उन्होंने कहा, जांच में पता चल जाएगा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के लिए कौन जिम्मेदार है

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\