Omicron Variant: भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश लागू, करना होगा इन गाइडलाइन्स का पालन
दुनिया भर में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नए दिशा-निर्देश बुधवार से लागू हो चुके हैं.
Omicron Variant: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने विदेश से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (International Passengers) के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नए दिशा-निर्देश बुधवार से लागू हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए गाइडलाइन्स के मुताबिक, यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करने के साथ ही पिछले 14 दिन के यात्रा का विवरण जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा से करीब 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा. उधर, जोखिम की आशंका वाले देशों के यात्रियों के आगमन के बाद एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट कराना होगा, अगर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उन्हें सात दिनों के लिए अपने निवास पर क्वारंटीन होना होगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)