Raj Thackeray Ayodhya Visit Postponed: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) पांच जून को अयोध्या का दौरा करने वाले थे. लेकिन उन्होंने अपना दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया है. मनसे प्रमुख ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर आकाउंट पर ट्वीट कर दी है. राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे अपना अयोध्या का दौरा स्थगित कर रहे हैं. साथ ही राज ठाकरे ने यह भी लिखा कि पुणे के गणेश कल क्रीडा केंद्र में 22 मई को उनकी सभा होने वाले है. उसमें वे विस्तार से बोलेंगे. कहा जा रहा है कि राज ठकारे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के विरोध के चलते अपना दौरान स्थगित किया है.

हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि उनके अयोध्या दौरे की तैयारियां पूरी नहीं हो पायीं थीं. इसके अलावा रेलवे का रिज़र्वेशन भी नहीं हो पाया था. इन प्रमुख वजहों से राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा स्थगित किया है.

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)