MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट बीजेपी ने पिछले हफ्ते जारी की. टिकट जारी होते ही कुछ नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर वे पार्टी से नाराज दिखें. वहीं टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी नेता अर्चना सिंह को टिकट नहीं मिला तो स्टेज पर ही लोगों के बीच फफक-फफक कर रो पड़ी. पार्टी से नाराज आर्चना सिंह ने यही कहा कि आप सब मेरे साथ खड़े हैं. बस यही काफी है. दरअसल बीजेपी नेता अर्चना सिंह को छतरपुर नगर की विधानसभा सीट पर से टिकट चाहिए था. हालांकि टिकट पाने के लिए कई कैंडिडेट लाइन में थे. अर्चना पुष्पेंद्र सिंह और ललिता यादव सबसे आगे मानी जा रही थीं. बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए छतरपुर विधान से ललिता यादव को टिकट दे दी. जिससे अर्चना सिंह नाराज है और उन्होंने इशारा किया है कि वे चुनाव में जरूर उतरेंगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अन्त में विधानसभा का चुनाव होने जा रहे हैं. जिस चुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान होना बाकि है. लेकिन तारीखों के ऐलान से पहले ही इस बार बीजेपी ने कुछ उम्मीदरों की सूची जरी कर दी है.
Video:
MP : विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला तो मंच पर ही रो पड़ीं भाजपा नेता अर्चना सिंह
Archana Singh | #ArchanaSingh | #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/1191M4yV6E
— News24 (@news24tvchannel) August 22, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)