Cloudburst in Kashmir: जम्मू कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां पर अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने की घटना हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया है. इसकी चपटे में कई लोग आ गए थे.
बालटाल के रास्ता पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी. नदी के स्तर पर आगे की ओर जो लोग गए हैं, उन पर नजर रखी जा रही है. श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा. जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं. बादल फटने का वीडियो सामने आया है, जिसमें पाली का सैलाब तेजी से बहता नजर आ रहा है.
आईटीबीपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, बारिश अभी भी जारी है. खतरे के स्तर को देखते हुए क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. अगर मौसम सामान्य रहा और अस्थायी व्यवस्था की गई तो कल से यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है.
#WATCH | J&K: Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site pic.twitter.com/w97pPU0c6k
— ANI (@ANI) July 8, 2022
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा की निचली पहुंच में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी। NDRF, SDRF और अन्य संबद्ध एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष, पहलगाम pic.twitter.com/bDyus7XzuZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022
#WATCH | J&K: Rescue operation underway at lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported. Two people dead so far pic.twitter.com/0pwry9gkJt
— ANI (@ANI) July 8, 2022
WATCH - Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of #Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site.#AmarnathShrine #Cloudburst pic.twitter.com/CQp6LqxzhE
— TIMES NOW (@TimesNow) July 8, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)