Kailash Parvat Darshan From Uttarakhand: पिछले चार सालों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा किसी ना किसी कारण से स्थगित हो रही थी. अब श्रद्धालु बिना चीन की इजाजत के भारत की भूमि से ही पवित्र कैलाश पर्वत का दर्शन कर सकेंगे. शिवभक्तों को पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए अब चीन जाने की जरुरत नहीं होगी. भक्त उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर पाएंगे. हालांकि, अब तक यह बात किसी को पता नहीं थी, लेकिन जब कुछ स्थानीय लोग ओल्ड लिपुपास की पहाड़ी के ऊपर पहुंचे तो वहां से पवित्र कैलाश पर्वत काफी करीब और दिव्य दिखाई दिया.
पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन की कामना लिए जो भक्त तीन सालों से इंतजार कर रहे हैं. उनके इंतजार की घड़ियां अब जल्द ही खत्म होने वाली हैं. अब श्रद्धालु बिना चीन की इजाजत के भारत की भूमि से ही पवित्र कैलाश पर्वत का दर्शन कर सकेंगे. पिथौरागढ़ के नाभीढ़ांग की पहाड़ियों से ही बिल्कुल… pic.twitter.com/eUkx0PkvYQ
— Zee News (@ZeeNews) June 29, 2023
पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा के करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई से पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन पूरी तरह संभव है. सीमांत में स्थित नाभीढ़ांग के ठीक ऊपर 2 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी से तिब्बत में मौजूद कैलाश पर्वत आसानी से दिखाई देता है. इसके लिए उत्तराखंड प्रशासन पूरे इलाके को डेवलप करने के काम में जुट गया है. हालांकि, अब तक यह बात किसी को पता नहीं थी, लेकिन जब कुछ स्थानीय लोग ओल्ड लिपुपास की पहाड़ी के ऊपर पहुंचे तो वहां से पवित्र कैलाश पर्वत काफी करीब और दिव्य दिखाई दिया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)