Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. राज्य में जारी इस आंदोलन को भड़काने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. मराठा आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ (Maharashtra DGP Rajnish Seth) ने  प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि  ''मराठा आरक्षण को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शन हिंसक भी हुए. जिससे राज्य की सरकारीसंपत्ति  को नुकसान हुआ है.

मामले में महाराष्ट्र के डीजीपी  सेठ ने बताया कि संभाजी नगर में 29-31 अक्टूबर के बीच 54 पर मामला दर्ज किया गया और 106 को गिरफ्तार किया गया. वहीं बीड में  7 पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन जिलों मे निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. वहीं महाराष्ट्र में 24-31 अक्टूबर के बीच 141 केस दर्ज  168 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ  ने बताया कि राज्य में मराठा आन्दोलन के चलते करीब 12 करोड़ की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है. वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी  उग्र आन्दोलन करने वाले प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दिया था कि हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)