Indian Railways: भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही! स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर, याद आने पर रिवर्स चलाई गाड़ी

केरल में भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां वेनाड एक्सप्रेस के एक ड्राइवर स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूल गया. ट्रेन स्टेशन से करीब से 700 मीटर आगे निकल चुकी थी. ऐसे में जब ड्राइवर को ट्रेन स्टेशन पर नहीं रोकने को लेकर याद आया तो उसने ट्रेन को रिवर्स चलाकर स्टेशन पर लेकर आया

केरल में भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां वेनाड एक्सप्रेस के एक ड्राइवर स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूल गया. ऐसे में स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री देखते ही रह गए. ट्रेन स्टेशन से करीब से 700 मीटर आगे निकल चुकी थी. ऐसे में जब ड्राइवर को ट्रेन स्टेशन पर नहीं रोकने को लेकर याद आया तो उसने ट्रेन को रिवर्स चलाकर स्टेशन पर लेकर आया. तब जाकर यात्री ट्रेन में सवार हुए. मामले में यात्रियों की तरफ से रेल प्रशासन को शिकायत नहीं की गई है. रेलवे ने लोको पायलट से इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब मांगा है. ये पूरा मामला केरल के अलाप्पुझा जिले का है. वेनाड एक्सप्रेस का लोको पायलट चेरियानाड नामक एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर रोकने से भूल गया.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\