UCC Passed in Kerala Assembly: केरल की एलडीएफ सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता के खिलाफ एक प्रस्ताव लाई, जिस प्रस्ताव को सदन में सर्वसम्मति से पास हुआ. केरल में यूसीसी  के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद  यह कानून इस राज्य में लागू नहीं होगा. दरअसल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक हालिया बयान में आरोप लगाया था कि यूसीसी का मुद्दा उठाने के पीछे भाजपा का "चुनावी एजेंडा" है और उन्होंने केंद्र सरकार से इसे लागू नहीं करने का आग्रह किया था.

बता दें यूसीसी को लेकर लोगों की राय दो धड़ों में बंटी हुई है, एक पक्ष इसे लाने के पक्ष में है, वहीं दूसरा धड़ा इसके खिलाफ है. हालांकि यूसीसी बीजेपी के चुनावी एजेंडे में शामिल है. जिसे वह लाना चाहती है. इस कानून को लाने को लेकर खासकर मुस्लिम समाज के लोग काफी विरोध में हैं. हालांकि इस कानून के  विरोध में कुहक को छोड़ दे तो विपक्षी पार्टियां भी हैं.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)