कर्नाटक: भारत लाया गया यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का पार्थिव शरीर, बेंगलुरु हवाईअड्डे पर CM बोम्मई ने दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक के रहने वाले नवीन शेखरप्पा यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. गत एक मार्च की सुबह वह एक दुकान से खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए कतार में लगे थे तभी उन्हें गोली लग गई. उनका पार्थिव शरीर अब भारत पहुंचा है.
कर्नाटक: यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को बेंगलुरू हवाईअड्डे लाया गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हवाईअड्डे पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान उन्होंने कहा "दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई. नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं."
कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले नवीन (21) यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. एक मार्च की सुबह वह एक दुकान से खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए कतार में लगे थे तभी उन्हें गोली लग गई. कर्नाटक सरकार ने नवीन के परिवार को आर्थिक मदद दी है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का एक चेक सौंपा है और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)