Federal Reserve Hike Interest Rates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है, जिसका असर भारत पर भी पड़ने वाला है. बीएनओ न्यूज के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने प्रमुख इंटरेस्ट रेट में 0.25% की वृद्धि की है.
इससे पहले जुलाई 2022 में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद भारत के ऊपर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट बढ़ने की आशंका है. इससे देश में कर्ज महंगे होंगे और नागरिकों के लिए ईएमआई बढ़ने की संभावना है.वहीं डॉलर के चढ़ने से रुपये के और नीचे जाने की आशंका है. भारत के लिए और भी मोर्चों पर कठिनाई सामने आ सकती है. इंपोर्ट के खर्च बढ़ने की भी संभावना है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)