Mask Compulsory in Punjab: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इससे पहले हरियाणा और उत्तर प्रदेश में के भी कुछ जिलों में मास्क को अनिवार्य किया गया है. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है और उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही है.

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस (Corona) के 2067 नये मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को कोविड 19 के 1247 केस मिले थे. यानी एक दिन में कोरोना के मामलों में करीब 65 फीसदी का इजाफा हुआ है.

देश के कई राज्यों में कोरोना केस में इजाफा हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में कोरोना के मामलों में तेजी आयी है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना मामलों में करीब 26 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए. जबकि, महाराष्ट्र में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी  हुई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)