Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद का सच आएगा सामने? असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर ने कहा, आज ही पेश करेंगे सर्वे रिपोर्ट

सर्वे के आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है. उनका कहना है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया.

Gyanvapi Mosque Survey Report: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे रिपोर्ट आज ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है. न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त अधिवक्ता विशाल सिंह ने कहा कि  ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट लगभग पूरी हो चुकी है और हम समय पर अदालत को रिपोर्ट जमा करने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं इसके पहले असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा था कि 14 से 16 मई तक 3 दिन तक सर्वे चला. अभी सिर्फ 50 प्रतिशत ही रिपोर्ट तैयार है, इसलिए आज इसे अदालत में पेश नहीं कर पाएंगे. इसके लिए हम कोर्ट से 3-4 दिन का समय  मांगेंगे.

आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे के आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है. उनका कहना है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया. हालांकि, मुस्लिम पक्ष लगातार शिवलिंग मिलने के दावे को खारिज कर रहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\