स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि आज, PM मोदी और अमित शाह ने किया नमन, कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने कई लोगों के जीवन में राष्ट्रवाद का अलख जगाया.
26 फरवरी: आज यानी 26 फरवरी को प्रबल राष्ट्रवादी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar Death Anniversary) की पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए कहा " त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा."
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "परम राष्ट्रभक्त व अदम्य साहसी वीर सावरकर जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक ऐसे तेजस्वी नक्षत्र थे, जिन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण व शरीर का कण-कण मातृभूमि की सेवा में समर्पित किया. काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी उन्हें मातृभूमि की आजादी व अखंडता के संकल्प से विचलित नहीं कर पाई."
अमित शाह ने आगे कहा "सावरकर जी एक क्रांतिकारी चिंतक, लेखक, कवि, दूरदर्शी राजनेता होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे. उन्होंने जीवनपर्यंत अस्पृश्यता, जातिवाद और तुष्टीकरण के विरुद्ध संघर्ष किया. उनका त्याग, तप व संघर्ष वंदनीय है. आजादी के ऐसे महानायक की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)