महिला काजी ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते की कराई शादी, कहा- कुरान शरीफ में ऐसी कोई शर्त नहीं कि निकाह सिर्फ मर्द पढ़ाए
राजधानी दिल्ली में पहली बार एक महिला डॉ. सैयदा सैयदैन हमीद ने निकाह पढ़वाया. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते की शादी कराई. डॉ. सैयदा सैयदैन हमीद ने बताया, "मैंने 2007 में लखनऊ में पहली बार निकाह पढ़वाया था और उसके बाद मैं 17-18 निकाह पढ़वा चुकी हूं. कुरान शरीफ में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि निकाह मर्द पढ़ाए या औरत."
राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला काजी ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते की शादी कराई. योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा सैय्यदैन हमीद ने रहमान और उर्सिला अली का निकाह पूरा कराने के लिए काजी की भूमिका निभाई. हमीद ने एक बयान में कहा, ‘‘हमीद ने काजी के रूप में रस्में निभाई, जहां निकाहनामा में निर्धारित शर्तें मुस्लिम महिला मंच के तत्वावधान में तैयार की गई थीं. दूल्हे की परदादी बेगम सईदा खुर्शीद इस संगठन की संस्थापक अध्यक्ष थीं.’’
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)